शिमला में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी। शिमला कार्यालय में तैनात वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी डॉ. टीएस नेगी ने बताया की केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए सीजीएचएस का कार्यालय केंद्र उच्च अध्ययन संस्थान के निकट खोल दिया गया है।
उन्होंने सभी केंद्रीय अधिकारी और कर्मचारी से कार्यालय की वेबसाइट पर जल्द ऑनलाइन फार्म भरकर इसे शिमला स्थित कार्यालय में जमा करवाने का आग्रह किया, ताकि सभी को कार्ड जारी कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके।
उन्होंने बताया की शिमला स्थित केंद्रीय कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों की ओर से फार्म भरने के बाद जल्द ही शिमला में सीजीएचएस सुविधा लागू कर दी जाएगी। प्रदेश भर में सबसे पहले राजधानी शिमला में यह सुविधा शुरू की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष 0177 – 2633984 पर संपर्क किया जा सकता है।
source : shimla.amarujala.com
Thanks CGHS wing of Central Government of India for opening CGHS Centre at Chaura Maidan Shimla for HP state rtd.CG employees.
I retired from GoI Ministry of Finance, New Delhi. I am a member of CGHS. My Card No. is 177921 Type-P and ID No. 810282. I got transferred the same to Chandigarh. As I belongs to Distt.Mandi HP, shimla is nearer to me. I would like to transfer my card to Shimla. How is it possible? Guide. My contact No.is 98057-55487. Thanks.