CGHS

सीजीएचएस लाभार्थियों को दवाएं आठ मार्च से

केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के 86 हजार लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। आठ मार्च से उन्हें बिना रुपये खर्च किए दवाएं मिलने लगेंगी। सीजीएचएस के दिल्ली हेडक्वार्टर ने नौ डिस्पेंसरियों के लिए दवा की पांच दुकानों के नाम पर सहमति दे दी है।

पांच मार्च से दुकानदारों की संबद्धता लागू होगी। छह मार्च को शनिवार और सात मार्च को महाशिवरात्रि
की छुट्टी के बाद आठ मार्च से डिस्पेंसरियों से ही सभी दवाएं मिलने लगेंगी। 22 अक्तूबर से सीजीएचएस में लोकल पर्चेज की दवाएं मिलनी बंद हो गई थीं। सीजीएचएस के सीएमओ डॉ. एसएम शुक्ला ने कहा कि हेडक्वार्टर को आदेश मिल गया है।

पॉलीक्लिनिक इसी हफ्तेः सीजीएचएस के लाभार्थियों को इस हफ्ते से हैलट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सीजीएचएस प्रशासन ने रतनलाल नगर में इसी हफ्ते से पॉलीक्लिनिक शुरू करने का निर्णय लिया है। डॉ. एसएम शुक्ला ने बताया कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर डिस्पेंसरियों से आने वाले लाभार्थियों केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के 86 हजार लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है।

आठ मार्च से उन्हें बिना रुपये खर्च किए दवाएं मिलने लगेंगी। सीजीएचएस के दिल्ली हेडक्वार्टर ने नौ डिस्पेंसरियों के लिए दवा की पांच दुकानों के नाम पर सहमति दे दी है।

इन दुकानों को जिम्मा
साकेत नगर व रतनलाल नगर डिस्पेंसरी पर आरबी मेडिकल स्टोर्स स्वरूप नगर दवाएं सप्लाई करेगा।
आरके नगर, सिविल लाइंस और खपरा मोहाल डिस्पेसरियों पर मेडिकोज केमिस्ट जवाहर नगर सप्लाई करेगा।
केंद्रांचल और रक्षा विहार डिस्पेंसरियों पर सेटेलाइट फार्मा काकादेव दवाओं की सप्लाई करेगा।
पांडु नगर डिस्पेंसरी पर पापुलर मेडिकल स्टोर्स स्वरूप नगर सप्लाई करेगा।
आजाद नगर डिस्पेंसरी पर पायनियर मेडिकल स्टोर्स आर्य नगर दवाओं की सप्लाई करेगा।

Exit mobile version