CGHS

पत्रकारों को मिलती रहेगी सीजीएचएस सुविधा

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि पत्रकारों और उनके परिवारों को सीजीएचएस से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी विचार कर उन्हें दूर करेगी।

नड्डा ने विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता के दौरान उस पत्र की प्रति भी प्रतिनिधिमंडल को सौंपी जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्रकारों और उनके परिजनों को मिलने वाली सीजीएचएस सेवाओं को जारी रखने का निर्देश दिया है। पीआइबी से मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिजनों को सीजीएचएस से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट इंडिया के अध्यक्ष रास बिहारी, पीआइबी के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की प्रेस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोज वर्मा, मीडिया एसोसिएश्न फार सोशल सर्विस के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, प्रेस क्लब आफ इंडिया की कार्यकारिणी के सदस्य अजय अग्रवाल, वरिष्ठ टीवी पत्रकार अखिलेश शर्मा और हिमांशु शर्मा समेत कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट की। सीजीएचएस के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा की पहल का सभी पत्रकार संगठनों ने स्वागत किया।

source: jansatta.com

Exit mobile version